Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/23/2025

खैरथल. सोमवार को इस मानसून सीजन की पहली अच्छी बारिश से शहर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। अनेकों निचली बस्तियां जलमग्न हो गई। सोमवार शाम सवा चार बजे से हुई एक घंटा तेज बरसात से रेल अंडरब्रिज में पानी जमा होने से यातायात का सारा भार रेलवे फाटक पर आ गया।
अंडरब्रिज में पानी भर जाने पर रेल प्रशासन भी एक्टिव मोड़ में आ गया । पम्प सेट लगवाकर पानी निकलवाने की प्रक्रिया आरम्भ की गई। वहीं दोनों छोरों पर चैन बांध कर किसी को जाने की अनुमति नहीं दी गई। वहीं एक व्यक्ति की ड्यूटी भी लगाई गई।
शहर के जसोरिया कॉलोनी,चालीस फीट रोड़, मातौर रोड़ स्थित वार्ड 17, 18, 19 में घरों में पानी भर गया।
वहीं अम्बेडकर चौराहे से नई अनाज मंडी गेट सडक़ों पर पानी के साथ भारी मात्रा में कीचड जमा हो गया। पहली बरसात में नगरपरिषद के स्वच्छता अभियान की पोल खुल गई। वही जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते बहाव के रास्तों व बड़े छोटे नालों पर अतिक्रमण की वजह से शहर में बाढ़ जैसे हालत हो गए। इस दौरान लोगों को परेशानी होती रही।
के
बाजार व दुकानों में भरा पानी

किशनगढ़बास. क्षेत्र में सोमवार को जोरदार बारिश हुई। बारिश से बाजारों व गली-मोहल्लों में पानी भर गया। पानी के कारण लोगों को घरों व दुकानों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत पाई। वहीं, बारिश से कई निचले इलाकों में पानी भरने से भी लोग परेशान हुए। बारिश का पानी निकलने के बाद लोगों का आवागमन शुरू हो सका।

Category

🗞
News
Transcript
00:00BIRDS CHIRP

Recommended