पोकरण कस्बे में रविवार रात पुलिस थाने पर हुए पथराव के बाद दूसरे दिन शांति बनी रही। पथराव की घटना को लेकर थानाधिकारी की ओर से मामला दर्ज करवाया गया, जिस पर पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों सहित 13 जनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी का एक फोटो सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के साथ अपलोड किया गया, जिसके बाद पुलिस में एक परिवाद दर्ज करवाया गया। परिवाद के आधार पर पुलिस गोमट निवासी रफीक खां पुत्र समरु खां को गिरफ्तार किया। रविवार की रात करीब साढ़े 10 बजे बाद बड़ी संख्या में युवा पुलिस थाने के आगे एकत्रित हुए और रफीक खां को छोडऩे की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।