00:00फिर एक लाख के करीब पहुंचा सोना, चांदी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड, जानिए गोल्ड सिल्वर के नए रेट।
00:30एक दिन पहले, यानि मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 98,810 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो बुधवार सुभह महंगा होकर 99,018 रुपए पहुंच गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उच्छाल आया है।