₹100 ₹200 Note: RBI ने अप्रैल में सभी बैंकों को निर्देश दिए थे कि वह अपने ATM में 100 और 200 रुपये के नोट लोगों को जरूर उपलब्ध कराएं, जिससे लोगों को नोट निकालने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े. अब देश के लगभग 73 प्रतिशत ATM ऐसे हो चुके हैं, जिनमें कम से कम एक कैसेट से 100 या 200 रुपये के नोट मिल रहे हैं.