00:00पुने में इंद्राइनी नदी पर बना पुल टूटा, नदी में बहे एक दर्जन से ज्यादा लोग, पांच की मौत, पुने के तलेगामवक शेत्र में इंद्राइनी नदी पर बना एक पुराना पुल, भारी बारिश और तेज बहाव के चलते अचानक ढहे गे, जिससे एक
00:30बन कर दिया गया था, लेकिन भारी बारिश और नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण कई लोग इस पुल पर आ गए, और बड़े हुए जलस्तर के नजारे देख रहे थे, तभी ये पुल टूट गया और लोग नदी में बह गए