मुंबई: ‘बालिका वधू' फेम एक्ट्रेस अविका गौर और उनके मंगेतर मिलिंद चंदवानी को हाल ही में एक शो के सेट पर नजर आए। रेड ड्रेस में अविका का लुक बहुत ही खूबसूरत लग रहा था। वहीं, जब पपराज़ी ने उनसे 'पंगा' के बारे में पूछा तो एक क्यूट सा मोमेंट देखने को मिला। मिलिंद ने हंसते हुए कहा, "इनके साथ मुश्किल है," जिस पर अविका ने प्यारा सा रिएक्शन देते हुए कहा, "सो स्वीट!"