Ahmedabad Plane Crash: 12 जून गुरूवार को अहमदाबाद में Air India की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद क्रैश हो गई. जिस वक्त ये प्लेन क्रैश हुआ तब प्लेन में टोटल 242 पैसेंजर्स सवार थे,जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कैनेडियन और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे...DGCA और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस एक्सीडेंट की जांच के आदेश दे दिए हैं,जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. इस घटना के बाद पूरे देश में सदमे का माहौल है।