00:00प्यार की ये एक कहानी, एपिसोड दो, पिया अब भी उस अजनभी को ढूंड रही है, जिसने उसकी जान बचाई थी, लेकिन न तो चेहरा याद है, न नाम, बस एहसास है कि वो कोई आम इंसान नहीं था.
00:13कॉलेज में उसकी नजर जाती है एक लड़के पर, अभय रायचंद, अलग, रहस्यमई, ठंडे सोभाव का, जैसे उसकी आँखों में कोई अंधेरा छुपा हो, जब पिया उससे बात करने की कोशिश करती है, अभय उससे गुस्से में कहता है,
00:29Stay away from me, तुम्हें नहीं पता तुम क्या कर रही हो, पिया चौक जाती है, उसे महसूस होता है, कुछ तो है, जो ये लड़का छुपा रहा है, लेकिन जितना वो दूर भागता है, उतना ही पिया उसके करीब खिंचती चली जाती है, क्या अभय ही वो है, जिसने पिया को बच