Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/7/2025
भाग्य लक्ष्मी के आने वाले एपिसोड में शालू दिखाएगी अपना असली तेवर!
आयुष के शादी तोड़ने के फैसले से टूट चुकी शालू, अब चुप बैठने वाली नहीं है।
जैसे ही हवेली के बाहर उसकी नजर अनुष्का पर पड़ती है, वो उसे साफ शब्दों में कह देती है – ओबेरॉय हाउस से दूर रहो… ये परिवार हमारे दिल के करीब है और तुम उसमें जगह नहीं बना सकती! अनुष्का भले ही चालाकी से मुस्कुरा रही हो, लेकिन शालू ने उसे साफ कर दिया है कि गलतफहमियाँ ज़्यादा दिन तक नहीं रहेंगी। और एक दिन – शालू और लक्ष्मी फिर से लौटेंगी ओबेरॉय परिवार में… उसी हक के साथ!

Category

📺
TV

Recommended