Rafale Fighter Jet News: डसॉल्ट एविएशन और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने राफेल फाइटर जेट के फ्यूजलेज को भारत में बनाने का समझौता किया है। इस समझौते के अनुसार टीएएसएल हैदराबाद में एक मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट बनाएगी जहां राफेल के कई अहम सेक्शन बनेंगे। यह पहली बार है जब राफेल फाइटर विमान का ढांचा फ्रांस से बाहर भारत में बनेगा। इस फैसले से मेक इन इंडिया मिशन को बल मिलेगा।