मुंबई: एक्टर परेश रावल के 70वें जन्मदिन पर फिल्म जगत के तमाम सितारों ने उन्हें बधाई दी। एक्टर सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं और ‘बाबू भाई’ को कॉमेडी और इंटेलिजेंस का पावरहाउस बताया। परेश रावल को जन्मदिन की बधाई देते हुए सुनील शेट्टी ने एक्स हैंडल पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर की और रितेश देशमुख ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में बधाई दी।
00:00Actress Sunil Shetty has posted on social media and told him about the comedy and intelligence of powerhouse.
00:17To the man who is a powerhouse of both wit and wisdom and an even more wonderful human being. Happy birthday, Parish Ji. Much love and respect always.
00:35Sunil Shetty के साथ एक्टर रिटेश देश्मुक ने भी परेश रावल को जन्म दिन की शुक्काम नाय दी.
00:40प्रिटेश देश्मुक ने एक्स हैंजल पर पोस्ट शेर करते हुए कैप्शन में लिखा, Happy birthday, Parish Ravel भाई. May you continue to enthral us with your brilliance. Have a stupendous day and a fabulous year ahead.
00:53वही काम की बात करें तो Parish Ravel ने अपने आक्टिंग करेर की शुरुआत 1984 में की थी. Holy film में वो co-actor के तौर पर नजर आये थे.
01:02Parish Ravel नकेवल कॉमेडी बलकि खलनाय के किरदार में भी सफल रहे हैं. कॉमेडी का नाम लेते ही हेरा फेरी जैसी फिल्म में आखों के सामने आ जाती हैं.
01:12वहीं 50 स्यदिक फिल्मों में वो खलनाय की भूमिका निभा चुके हैं.
01:16Parish Ravel को सर्वश्रेश्ट फिल्म पुरुसकार, सर्वश्रेश्ट कॉमेडियन और लीज रोल के लिए फिल्म फेर पुरुसकार भी मिला था.
01:24वहीं हाली में उन्होंने फिल्म हेरा फेरी के तीसरे पार्ट में काम करने से इंकार कर दिया है.