Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5/30/2025
पोकरण क्षेत्र के बीलिया गांव में ओरण, गोचर, सिवायचक भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने के दौरान ग्रामीणों की ओर से पुलिस पर इमदाद मुहैया नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने के आगे विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई। ग्रामीणों की ओर से लंबे समय से अतिक्रमण हटाने की मांग की जा रही थी। जिस पर तहसीलदार की ओर से अतिक्रमणों को चिह्नित कर पुलिस को इमदाद मुहैया करवाने के लिए पत्र लिखा गया था। जिस पर 29 मई को पुलिस ने पुन: पत्र लिखकर अतिक्रमण अधिक होने एवं अतिरिक्त पुलिस बल के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखने के लिए लिखा गया। शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण अतिक्रमणस्थल पर एकत्रित हुए। इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस थाने के आगे पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने पुलिस इमदाद मुहैया नहीं करवाने का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने उनसे समझाइश की। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस से उलझने लगे। जिस पर पुलिस व प्रदर्शनकारियों में विवाद हो गया और झड़प होने लगी। जिस पर पुलिस ने एक जने को दस्तयाब किया। इस दौरान भीड़ पुलिस थाने से रवाना हो गई। पुलिस वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ ने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Oh
00:30No, no, no, no, no, no, no, no, no.

Recommended