मुंबई: आईएएनएस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया ने अपने शो ‘उफ ये लव है मुश्किल’ के बारे में बात की और बताया कि ऑडियन्स के लिए ‘युग’ का किरदार बहुत अनोखा होने वाला है। उन्होंने प्यार के बारे में भी बात की और कहा कि प्यार एक खूबसूरत एहसास है और आजकल के शोज में भी काफी एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं। इंटरव्यू में शब्बीर ने अपने फैंस को एक खास मेसेज भी दिया और कहा किउनका प्यार और सपोर्ट उनके लिए बहुत मायने रखता है।