रतलाम मुस्लिम युवक ने हिंदू युवक को जड़ा चांटा आरोपी ने धमकी दी थी तिलक लगाकर यहां न आए वर्ना गोली मार देगा आसिफ कुरैशी 8 दिन पहले ही हत्या जेल से बाहर आया था
00:00मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच के संयोजक सूरज महावर को आसिम कुरैशी नाम के युवक ने चांटा मार दिया था और धमकी दी थी कि यहाँ पर तिलक लगा कर मत आना वरना गोली मार दूँगा इसके बाद शहर में
00:30बता दें कि आरोपी आसिफ कुरैशी आठ दिन पहले ही हत्या के मामले में जमानत लेकर जेल से बाहर आया था तब उसका स्वागत बम पटाकों से हुआ था इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हुआ था