भाग्य लक्ष्मी के 22 मई के एपिसोड में आया बड़ा धमाका! मलिष्का और अनुष्का ने मिलकर नीलम को बेहोश किया और उसकी हत्या की खतरनाक साजिश रची। वहीं, मलिष्का अब लक्ष्मी की छवि खराब करने के मिशन पर है ताकि ऋषि का प्यार पूरी तरह पा सके। नीलम को जब होश आता है तो वो सब देख लेती है, लेकिन तभी मलिष्का झूमर से छेड़छाड़ कर उसे जान से मारने की कोशिश करती है। क्या नीलम बचेगी? और क्या मलिष्का की ये चाल कामयाब होगी या उसका भांडा फूट जाएगा?
Category
📺
TV