Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5/20/2025
नहरी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को वन पट्टी में अचानक से आग लग गई। वन पट्टी में धूआं उठता देख ग्रामीणों की ओर से वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही जीरो आरडी से वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। साथ ही नेहड़ाई रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेश विश्नोई भी मौके पर पहुंचे। नहर में पानी नहीं होने की वजह से पानी का टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाया गया। वन कर्मियों व ग्रामीणों की तत्परता के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया। क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेश विश्नोई ने बताया कि दोपहर एक बजे के करीब जीरो आरडी से निकलने वाली मण्डाऊ नहर के किनारे आई वन पट्टी अचानक से आग लग गई। आग के लगने के कारणों का पत्ता नहीं चल पाया। पौधों के नीचे गिरे पत्तों में आग लगी थी।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Where did these 2 land come from from?
00:03That is a way to the Kirkhana family.
00:06People have places and places where they eat.
00:09That is the way you arrive...
00:11Where is the Kirkhana?

Recommended