Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5/14/2025
शिवपुरी: माधव टाइगर रिजर्व में छोड़े गए टाइगर अब झांसी रोड पर घूमते करते हुए दिखाई देने लगे हैं. मंगलवार की देर शाम एक टाइगर जाली क्रॉस कर बाहर आ गया. यह टाइगर घसारई के पास सड़क किनारे विचरण करते हुए देखा गया. जिसका राहगीरों ने अपनी कार रोक कर वीडियो बनाने लगे. इस मार्ग पर छोटे-बड़े वाहन सहित हजारों ग्रामीण रोज 2 पहिया वाहन और साइकिल से गुजरते हैं. जिससे राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है. कभी भी बाघ राहगीरों को निशाना बना सकता है. इसके साथ ही शावक भी वयस्क टाइगरों को छोड़ अकेले जंगल घूमने लगे हैं. जिससे उनका भी आस पास के गांव में आने का डर बना हुआ है. वहीं, भारी वाहनों से बाघों को भी नुकसान पहुंच सकता है.

Category

🗞
News
Transcript
00:00Music
00:12Music
00:18Music
00:22Music

Recommended