Pakistan में खलबली, पंजाब प्रांत में लगाई इमरजेंसी
Category
🗞
NewsTranscript
00:00ओपरेशन सिंदूर से खलबली, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इमर्जन्सी, भारतीय सेना ने 6 मई की रात को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ताबर तौड हमले किये।
00:08इसके बाद से पाकिस्तान खौफ में आलम ये है कि पाक के पंजाब प्रांत की सीएम मर्यम नवाज ने इमर्जन्सी का ऐलान किया है।
00:15पाकिस्तान के इस इलाके में सभी सुरक्षा एजन्सियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
00:19सभी जिलों की प्रशासनिक एकाईयों को सतर्क कर दिया गया है।
00:21साथ ही सभी डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों के छुट्टियां रद्ध कर दी गई है।
00:25गौर तलब है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहट जिन नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
00:30उनमें से अधिकतर वहीं थे जहां से भारत में आतंकी हमलों की साज़िश रची जाती थी।