दिल्ली: बीजेपी हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार पर सिरमौर स्थित चूड़धार मंदिर में शिरगुल धार्मिक यात्रा पर टैक्स लगाने का आरोप लगा रही है। बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि हिमाचल की सरकार शिरगुल दर्शन के लिए टैक्स ले रही है। कांग्रेस की सरकार ने घोड़ों और खच्चरों पर भी टैक्स लगाने का निर्णय लिया है। लगभग 35 मंदिरों पर टैक्स लिया जा रहा है। चिंतपूर्णी मंदिर में हवन पर भी टैक्स बढ़ा दिया है। उनके इस फैसले से तो मुगल भी शरमा जाएंगे। चुनाव के पहले 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कही थी लेकिन 1 रुपया सब्सिडी खत्म कर दी। बस इतना बचा है कि हिंदुओं के सांस लेने पर टैक्स लगाना बचा हुआ है।