मथुरा, यूपी: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में लोगों में आक्रोश है। मथुरा में विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी और व्यापारी संगठनों ने मथुरा बंद का आह्वान किया। इसी कड़ी में शहर के सभी बाजारों को आज बंद रखा गया। इस दौरान व्यापरियों और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और सरकार से कड़ी कार्रवाई की माँग की है।