00:00अखिलेश यादव की एक फोटो वाइरल हो रही है जिसमें उनका चेहरा बाबा साहिब भीमराव अमबेडकर की फोटो के साथ मिला कर दिखाया गया है
00:06अब बीजेपी और बीएसपी दोनों ही पार्टियां इस फोटो को लेकर अखिलेश पर हमलावर हो गई है
00:11माया बती ने एक्स पर पोस्ट कर साफ कहा कि ये बाबा साहिब का अपमान है और अगर जरूरत पड़ी तो बसपा सडकों पर उतरेगी उधर बीजेपी नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है
00:18डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौरे ने कहा कि ये सिर्फ बाबा साहिब का नहीं बलकि उनके करोणों फॉलोवर्स का अपमान है
00:24मंत्री असीम, अरून और सांसत ब्रिजलाल ने भी अखिलेश से माफी मांगने की मांग की है
00:28बताया जा रहा है कि ये फोटो लोहिया वाहिनी के एक कारेकरम में बनाई गई थी और अखिलेश को भेंट की गई थी