Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6 days ago
ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आएगा जब ऋषि और लक्ष्मी मिलकर नील और अनुष्का की चालों का पर्दाफाश करेंगे। अनुष्का आयुष को अपने प्यार में फंसाने की कोशिश करती है, लेकिन लक्ष्मी समय रहते सब संभाल लेती है। वह नील और अनुष्का को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस बुलाती है और दोनों को गिरफ्तार करवा देती है। वहीं, अनुष्का के पास मलिष्का की डीएनए रिपोर्ट भी होती है जिसे पुलिस जब्त कर लेती है। अब मलिष्का डर में है—क्या उसकी सच्चाई भी सबके सामने आ जाएगी?

Category

📺
TV

Recommended