दिल्ली – कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर कहा कि ये बहुत गलत है। हम किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ हैं। हमारे समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है। मैं प्रार्थना करूंगा कि बंगाल पुलिस और बंगाल सरकार इस हिंसा को खत्म करे। उन्होंने मस्जिदों के आगे जुलूस को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर संदीप दीक्षित ने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल के सामने अगर आप उन्माद फैलाने की कोशिश करेंगे तो इसकी इजाजत नहीं होनी चाहिए। हाल के दिनों में उन्माद की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसको लेकर सरकार को सतर्क रहना चाहिए। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा को पंजाब पुलिस द्वारा बुलाए जाने को लेकर कहा कि अगर बाजवा साहब को पुलिस ने बुलाया है तो बाजवा साहब को अपना सोर्स सरकार को देना चाहिए लेकिन इसी तरह के बयान आम आदमी पार्टी के लोग देते हैं तब तो वो कोई प्रूफ नहीं देते तो अब वो कांग्रेस नेताओं को क्यों बोल रहे हैं। संदीप दीक्षित ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के पति द्वारा अधिकारियों की बैठक लेने के मामले पर कहा कि किसी भी सरकारी मीटिंग में परिवार का व्यक्ति नहीं जा सकता जबतक आपके पास कोई पोजिशन न हो इसलिए चाहे कोई हो ये गलत बात है लेकिन अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर उनकी सरकारी कुर्सी पर उनकी पत्नी ने भी बैठकर बयान दिए थे।आम आदमी पार्टी ने भी सत्ता का दुरुपयोग किया है।
#CONGRESS #SANDEEPDIXIT #BJP #TMC #BANGAL #MURSHIDABAD #DIGVIJAYSINGH #REKHAGUPTA #AAP #KEJRIWAL #PUNJAB
#CONGRESS #SANDEEPDIXIT #BJP #TMC #BANGAL #MURSHIDABAD #DIGVIJAYSINGH #REKHAGUPTA #AAP #KEJRIWAL #PUNJAB
Category
🗞
NewsTranscript
00:00. . . . . . . . .
00:30. . .
01:00. . . . . .
01:29. . . . . .