मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई में हाल ही में हुए एक भव्य फैशन इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारे अपने शानदार अंदाज़ में नजर आए। इस खास मौके पर लापटा लेडिस फेम एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने भी अपने ग्लैमरस रैंप वॉक से सबका ध्यान खींचा और खूब तालियां बटोरीं। नितांशी ने इवेंट के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि वह इस शो को लेकर काफी उत्साहित थीं और इसे लेकर उन्होंने खास तैयारी की थी। उन्होंने बताया कि उनका ड्रेस एक जाने-माने डिजाइनर द्वारा डिजाइन किया गया था, जिसे पहनकर वह बेहद कॉन्फिडेंट महसूस कर रही थीं। नितांशी ने यह भी कहा कि उनके लिए फैशन से ज्यादा जरूरी होता है खुद को कंफर्टेबल महसूस करना और यही बात उनके लुक में भी नजर आई।