Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/6/2025
स्पोर्ट्स डेस्क/दिल्ली: आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को न खिलाए जाने के सवाल पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने कहा कि फर्क तो पड़ता है। न्यूजीलैंड का काम आईपीएल ने बहुत आसान किया है। फिर ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी बहुत एक्ट्रा ऑर्डिनरी नहीं थे लेकिन यहां आकर वो बहुत कुछ सीखे। उससे बहुत फर्क पड़ता है। वहीं एमएस धोनी के बल्लेबाजी को लेकर ट्रोल होने और उनके रिटायरमेंट लेने के सवाल पर राशिद लतीफ ने कहा कि उन्हें तो काफी पहले छोड़ देना चाहिए था। विकेटकीपर की उम्र 35 साल होती है। आपने जो 15 साल किया हुआ है उसको नई पीढ़ी बोलेगी यार कैसे किया हुआ है। पिछले 2 साल से उनका इम्पैक्ट नहीं आ रहा। अब रिटायरमेंट उनकी अपनी मर्जी है लेकिन मैं ये सलाह कर सकता हूं कि विकेटकीपर की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होती।

#RashidLatif #IPL #PakistaniPlayers #MSDhoni #DhoniRetirement #WicketkeeperAge #CricketOpinions #IPL2025 #CricketControversy #PlayerDevelopment #NewZealandCricket

Category

🥇
Sports

Recommended