पटना: बिहार विधान परिषद में आज जबरदस्त हंगामा हुआ। महिलाओं के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस हुई। विधान परिषद में शिक्षकों के वेतन भुगतान और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर बहस चल रही थी और उसी दौरान सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी के शासनकाल पर निशाना साधा, जिससे राबड़ी देवी भड़क गईं और उनपर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाने लगीं। बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी के मुताबिक महिलाओं के सशक्तिकरण का जितना काम नीतीश सरकार में हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। उनकी स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।