जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर खोखरी स्थित नट-बोल्ट बनाने वाली अनब्राको फैक्टरी के स्क्रैप यार्ड में शनिवार को भीषण आग लग गई। यार्ड में करीब 55 हजार लीटर ऑयल के ड्रम रखे थे। ऑइल के आग पकड़ते ही फैक्टरी में हाहाकर मच गया। अग्निकांड में बिजली की केबल जलने से फैक्टरी बंद हो गई है, आगे भी अभी दो दिन फैक्टरी बंद रहेगी।