अहमदाबाद शहर के सिविल मेडिसिटी कैंपस स्थित स्पाइन इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यशाला के दौरान मध्यप्रदेश और गुजरात की दो बालिकाओं को पीठ के कूबड़ से मुक्ति मिल गई। पहली बार भारतीय और अमरीका के चिकित्सकों ने मिलकर इस तरह के जटिल ऑपरेशन किए। निजी अस्पतालों में छह से आठ लाख में होने वाली सर्जरी यहां मुफ्त में की गई है।यह पहली बार है जब स्कोलियोसिस संबंधी विकृति (रीढ़ की हड्डी की खामी) को ठीक करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग से सफल ऑपरेशन किए गए।