अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे. दुनियां के तमाम बड़े नेता उन्हें शुभकामानाएं दे रहे हैं. इसी क्रम में रेत कलाकार पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने भी उन्हें रेत कलाकृति बनाकर अनोखे तरीके से शुभकामनाएं दी. ओडिशा के पुरी बेलाभूमि के नीलाद्रि समुद्र तट पर ट्रंप की 47 फुट लंबी सैंड आर्ट बनाई. इसे देखने के लिए पर्यटकों की एक बड़ी भीड़ उमड़ी. पटनायक भी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के बड़े प्रशंसक हैं. डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले 2017 से 2021 के बीच 45वें राष्ट्रपति रह चुके हैं. इससे पहले शनिवार को उद्घाटन समारोह की शुरुआत वर्जीनिया के ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब में एक स्वागत समारोह और आतिशबाजी के साथ हुई.