हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनाई गई हैं. अमरसूर्या श्रीलंका में प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने वाली तीसरी महिला हैं. पॉलिटिक्स में कदम रखने से पहले वह श्रीलंका की ओपन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रह चुकी हैं. हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की प्रधानमंत्री बनी हैं लेकिन पढ़ाई उन्होंने भारत से की है.