Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 10/9/2024

सवाईमाधोपुर. राज्य सरकार के निर्देशों पर विभाग के शासन उप सचिव रमेश चन्द परेवा के नेतृत्व में राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के सदस्य महेन्द्र कुमार सरावता अनुभागाधिकारीए चेना राम भदाला सहायक अनुभागाधिकारीए मदन लाल सहायक अनुभागाधिकारी ने मंगलवार को को जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न राजकीय कार्यालयों व विभागों का औचक निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजकीय कार्यालयों ध् विभागों की संधारित 58 उपस्थिति पंजिकाएं मौके पर ही जब्त की। उक्त कार्यालयोंध्विभागों के कुल 108 राजपत्रित में से 31 राजपत्रित अधिकारी अनुपस्थित मिले। जो प्रतिशत की दृष्टि से 28ण्70 रहा एवं कुल 447 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 78 कर्मचारी अनुपस्थिति मिले जो कि प्रतिशत की दृष्टि से 17ण्44 रहा । अनुपस्थित कार्मिको पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की।

Category

🗞
News

Recommended