• 2 months ago
अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस की ओर से चार थानों की ओर से की गई कार्रवाई के तहत जब्त 29 लाख रुपए कीमत की विदेशी शराब की 10 हजार बोतलों पर बुलडोजर चला दिया गया। साणंद डिवीजन के तहत आने वाले बोपल, चांगोदर, साणंद और साणंद जीआईडीसी थानों में दर्ज 61 मामलों में इन 10363 बोतलों को जब्त किया गया था। इन पर उच्च पुलिस अधिकारी और आबकारी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में वीडियो ग्राफी के बीच सनाथल गांव में असलाली रिंग रोड पर खुली जगह में और साणंद दादा ग्राम आश्रम शाला के सामने खुले मैदान में बुलडोजर चलाया गया। कोर्ट की मंंजूरी से इन शराब की बोतलों को नष्ट किया गया।

Category

🗞
News

Recommended