Haryana Election 2024: क्या है '36 बिरादरी' जिसका जिक्र हर नेता और पार्टी कर रही है |वनइंडिया हिंदी

  • yesterday
Haryana Election 2024: कांग्रेस "36 बिरादरी ( 36 biradari) की पार्टी" है. वहीं, बीजेपी (Haryana BJP) अपनी सत्ता बचाने की कोशिशों में जुटी है. हाल ही में, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पार्टी की घोषणापत्र समिति के प्रमुख ओम प्रकाश धनखड़ (Om Prakash Dhankhad) ने कहा, "अगर पार्टी चुनाव में सत्ता में वापस आती है तो हमने 36 बिरादरी में से हर एक हितों की देखभाल के लिए एक कल्याण बोर्ड का वादा किया है."

#HaryanaElection #36Biradari

Category

🗞
News

Recommended