Banas : बीगोद में दूसरे दिन भी नदी में शवों की तलाश जारी, कल हुआ था हादसा
भीलवाड़ा जिले के बीगोद कस्बे में रविवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। बीगोद से होकर बह रही बनास नदी में दो बाइक पर सवार तीन लोग नदी में बह गए। इनमें से ग्रामीणों ने एक महिला को बचा लिया। जबकि दो बाइक सवर नदी में बह गए।
Category
🗞
News