पोकरण क्षेत्र के खेतोलाई गांव के पास रविवार को दोपहर एक एसयूवी पलटने से उसमें सवार चार जने घायल हो गए। जिनमें से दो गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार एक एसयूवी में सवार नागौर के परबतसर निवासी महेश (36) पुत्र शिवराज, गोरधनराम (33) पुत्र रामकिशन, देवीलाल (43) पुत्र हनुमान व शिशिधर (54) पुत्र मुरलीधर तनोट माता मंदिर के दर्शन कर वापिस लौट रहे थे। इस दौरान दोपहर करीब पौने तीन बजे खेतोलाई गांव के पास अचानक संतुलन बिगडऩे से एसयूवी पलट गई और सड़क किनारे झाडिय़ों में जाकर फंस गई। जिससे उसमें सवार चारों जने घायल हो गए। सूचना पर 108 एम्बुलेंस पोकरण से ईएमटी दीपक शर्मा व पायलट सवाईसिंह उज्ज्वल और लाठी से ईएमटी महिपाल विश्नोई व पायलट पेमाराम तत्काल मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस से सभी घायलों को पोकरण के राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद महेश व देवीलाल को गंभीर हालत के कारण जोधपुर रैफर किया गया। जबकि शेष दोनों घायलों को छुट्टी दे दी। सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली।
Category
🗞
News