गाजे-बाजों से निकली रेवाड़ी, ठाकुरजी का किया अभिषेक
जोधपुर. देवझूलनी एकादशी शनिवार को श्रद्धा, भक्ति व हर्षोल्लास के माहौल में मनाई गई। शाम को शहर के सभी पवित्र जलाशयों की पाळ पर रेवाड़ी में विराजित ठाकुरजी को जयकारों एवं गाजे-बाजे के साथ लाया गया। ऋतु पुष्पों से सुसज्जित रेवाड़ियों के आगे मंगल संकीर्तन करते वैष्णव भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। मंदिरों के चल विग्रह और घरों में नित्य ठाकुरजी की सेवा करने वाले वैष्णव भक्तों ने भी जलाशय पर पहुंचकर प्रतिमाओं का जल से अभिषेक करने के बाद पुन: यथास्थान विराजित किया।
Category
🗞
News