Manipur Violence: मणिपुर जल रहा है,PM Modi के पास एक मिनट का वक्त भी नहीं: सुप्रिया | वनइंडिया हिंदी

  • last month
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत( Supriya Shrinate) ने मणिपुर हिंसा (Manipur violence)को लेकर प्रधानमंत्री(PM)नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि "मणिपुर(Manipur) को जलते हुए 16 महीने बीत चुके हैं...मणिपुर (Manipur) में एक नई तरह की हिंसा भड़क उठी है। पिछले 10 दिनों में राज्य में हिंसा में करीब 11-12 लोग मारे गए हैं। मणिपुर (Manipur) के गांवों में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। मणिपुर (Manipur) में एक पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर रॉकेट से हमला किया जा रहा है। राज्यपाल के घर पर पत्थर फेंके जा रहे हैं...इस देश का एक राज्य पिछले 16 महीनों से जल रहा है और इस देश के प्रधानमंत्री (PM)के पास मणिपुर (Manipur)जाने के लिए एक मिनट भी नहीं है।

#Manipur #Manipurdronebombattack #ManipurNews #PM #SupriyaShrinateonManipurviolence #SupriyaShrinateonPM
~HT.97~ED.276~

Category

🗞
News

Recommended