Land Scam को लेकर Priyank Kharge पर Mukhtar Abbas Naqvi ने साधा निशाना
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कांग्रेस और करप्शन का बहुत करीबी याराना है। कांग्रेस के बिना करप्शन नहीं रह सकता और करप्शन के बिना कांग्रेस नहीं रह सकती है। कर्नाटक में तो सरकार बनी वैसे ही करप्शन उनके सर पर चढ़कर बोलने लगा इसलिए एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं दिखाई दे रही हैं और भी कई जगह जहां पर भी इनको मौका मिलता है करप्शन के कंधे पर बैठकर पूरा माहौल बनाने की कोशिश करते हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल को लेकर उन्होंने कहा कि बंगाल को लेकर जो भी बयानबाजी हो रही है ये शुद्ध रूप से जांच हो रही है। गुनाहों के तह तक जाने की कोशिश हो रही है, उसको डायवर्ट करने की, उसको कन्फ्यूज करने की कोशिश है। आपकी यह जिम्मेदारी है, आपकी सरकार की जिम्मेदारी है, आपकी पार्टी की जिम्मेदारी है। जिन लोगों ने गुनाह किया है, जो गुनहगार हैं उनको सजा मिले पर ऐसा लग रहा है कि आप लोग उनकी सुरक्षा करने में लगे हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर को लेकर उन्होंने कहा कि देखिए जम्मू कश्मीर में माहौल तो जरूर बदला है पहले उनके कार्यकाल में जो माहौल था दो विधान, दो संविधान दहशतगर्दी की पहचान जम्मू कश्मीर जिसके दोनों गुनहगार एक गठबंधन करने जा रहे हैं।
#mukhtarabbasnaqvi #bjp #congress #karnataka #jammukashmirelection #westbengal
#mukhtarabbasnaqvi #bjp #congress #karnataka #jammukashmirelection #westbengal
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Look, Congress and corruption are very close friends.
00:04Without Congress, there can be no corruption and without corruption, there can be no Congress.
00:09And in Karnataka, as soon as the government was formed, corruption was on their head.
00:16And that is why, the kind of incidents that are happening one after the other,
00:20from Karnataka to other places, wherever they get the opportunity,
00:25then by putting corruption on their shoulders, they try to create an atmosphere and loot the public money.
00:32Look, all these things that are being stated,
00:36the investigation that is being done,
00:39the attempt to go under the sins of the sinners,
00:44they are trying to divert and confuse it.
00:49It is your responsibility, it is the responsibility of your government, it is the responsibility of your party,
00:54that the sinners should be punished.
01:00In fact, you seem to be protecting them.
01:02Look, the atmosphere has definitely changed.
01:04The atmosphere that was there in their time,
01:07two constitutions, two signs, the Jammu and Kashmir that is known for terrorism,
01:12and both the sinners of which are going to make a conspiracy today,
01:16so that atmosphere has changed.
01:18There is an atmosphere of development and trust.
01:21There are two constitutions and two signs,
01:28one constitution and one sign.
01:30That is why this atmosphere has changed and if you try to spoil the atmosphere,
01:35then you will not succeed.