दिनभर की भीषण गर्मी और उमस के बाद शाम को बरसे बदरा

  • 2 months ago
दिनभर की उमस और भीषण गर्मी के बाद रामदेवरा में देर शाम को अचानक बरसात होने से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। शनिवार को पूरे दिन भीषण गर्मी रही। देर शाम को अचानक बदले मौसम के चलते रामदेवरा में 2 मिनट तक जोरदार बरसात हुई। जिससे सड़को,गलियों में परनालों से बहा बरसाती पानी जमा हो गया। अचानक आई बरसात से देशभर से रामदेवरा आए यात्रियों में खलबली मच गई। यात्रियों को जहा जगह मिली,वही रुक कर बरसात से बचे।

Category

🗞
News

Recommended