Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में फिर बवाल,Chief justice Obaidul Hassan का इस्तीफा | वनइंडिया हिंदी
शनिवार को सैकड़ों बांग्लादेशी प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया और मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन को दोपहर एक बजे तक इस्तीफा देने की चेतावनी दी है। भीड़ ने दूसरे जजों को भी अपना पद छोड़ने के लिए कहा है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी है कि अगर न्यायाधीश समय सीमा से पहले इस्तीफा नहीं देते हैं तो वे उनके आवासों का घेराव करेंगे।
#bangladesh #crisis #chiefjusticeobaidul hasan #sheikhhasina
#bangladesh #crisis #chiefjusticeobaidul hasan #sheikhhasina