पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में छठा मेडल डालने वाले रेसलर अमन सहरावत के कोच जगमंदर सिंह ने आईएएनएस से कहा कि अमन शुरू से ही बहुत ही मेहनती है हालांकि उन्हें दुख है की गोल्ड मेडल से वो चूक गए। आईएएनएस ने जब पूछा कि भारत में कुश्ती को और आगे कैसे बढ़ाया जा सकता है तो उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा रेसलिंग एकेडमी खुलने चाहिए ताकि रेसलिंग में भारत का भविष्य अच्छा हो।