CJI DY Chandrachud का Retired Judges के Politics ज्वाइन करने के मुद्दे पर बड़ा बयान | वनइंडिया हिंदी

  • 15 days ago
CJI Chandrachud: चाहे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) हो या फिर हाईकोर्ट (High Court) या फिर लोअर कोर्ट. कई बार देखा गया है कि जज रिटायर (retired judges) होने के बाद पॉलिटिक्स ज्वाइन ( Politics Join) कर लेते हैं. हालांकि इसमें कुछ भी बुरा तो नहीं है. लेकिन एक जज के नजरिए से देखें तो शायद इस विचार में थोड़ा अंतर आ सकता है. और बात सब देश के सर्वोच्च न्यायालय (Sarvochch nyayalaya) के मुखिया की हो तो मामला अलग ही हो जाता है. एक इंटरव्यू में सीजेआई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) से जब इसी बारे में पूछा गया तो उन्होंने पहले तो ये जरूर कहा कि ये किसी का निजी मत है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो कि बेहद गंभीरता से सुनने और समझने वाला रहा. तो चलिए जानते हैं सीजेआई ने इस बारे में क्या कहा.

#DYChandrachud #CJIChandrachud #SupremeCourt #CJIDYChandrachud #DYChandrachudonRetiredJudges #WhyRetiredJudgesJoinPolitics #DYChandrachudonRetiredJudgesPoliticsjoin #CJI #SupremeCourtNews #CJINews #DYChandrachudNews #CJIDYChandrachudNews #CJIChandrachudNews #IndianPolitics #IndianCourts #LawNews #LawNewsinHindi
~PR.87~ED.107~HT.336~GR.344~

Recommended