SC की हिजाब-बुर्का पहनने पर टिप्पणी पर मौलाना सूफियान निजामी ने दी प्रतिक्रिया

  • 15 days ago
सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के एक प्राइवेट कॉलेज में हिजाब और बुर्का बैन किए जाने के फैसले पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि आप लड़कियों के पहनावे पर पाबंदी लगाकर कैसा सशक्तिकरण कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मौलाना सूफियान निजामी ने कहा कि पिछले कुछ समय से देश में मुसलमानों के कपड़ों, उनके रहन सहन को लेकर उन्हें टारगेट करने की कोशिश की जा रही है। मुल्क के कानून ने हर शख्स को ये एख्तियार दिया है कि वो क्या खाए और क्या पहने।

#hijab #mumbaihijab #supremecourt #maulanasufiyannizami

Recommended