नरेला खेड़ा में ग्रामीणों ने जमानत पर आए हत्या के आरोपियों पर गांव के एक परिवार को परेशान करने का लगाया आरोप, सौंपा ज्ञापन

  • 28 days ago
प्रतापगढ़. जिले के धोलापानी थाना क्षेत्र के नरेला खेड़ा गांव के ग्रामीणों ने जमानत पर आए हत्या के आरोपियों पर गांव के एक परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया। इस संबंध में एसपी के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने इस परिवार पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। पीडि़ता रामली मीणा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपे पर ज्ञापन में बताया कि 2013 में उसके पति की हत्या गांव के ही एक परिवार के लोगों ने कर दी थी। इस मामले में न्यायालय ने आरोपियों को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। वर्तमान में यह आरोपी पैरोल पर आए हुए हैं। पीडि़ता की जमीन आरोपियों की जमीन से लगती हुई है। ऐसे में आरोपी आए दिन पीडि़त परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकियां देते रहते हैं। इस संबंध में पुलिस में भी कई बार शिकायत की, लेकिन पुलिस की ओर से भी कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी ग्रामीणों को भी परेशान करते हैं और उनके साथ भी दुव्र्यवहार करते हैं। बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

Recommended