विधानसभा में ओम प्रकाश राजभर की उड़ाई गई हंसी, अंग्रेजी पढ़ने में फंस गए नेता जी, देखें वीडियो
विधानसभा के मॉनसून सत्र में पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री ओमप्रकाश राजभर से सपा की ओर से सवाल किया गया। जब राजभर अपनी सीट से जवाब देने खड़े हुए तो वह फाइल पढ़कर जवाब देने लगे जो कि अंग्रेजी में लिखा था। अंग्रेजी पढ़ते हुए राजभर थोड़ा फंसने लगे और वो अटक-अटक कर फाइल पढ़ रहे थे। मौका लगते ही स्पीकर और शिवपाल यादव समेत तमाम विपक्षी सदस्यों ने हंसते हुए कहा कि राजभर अपने जवाब की फाइल संबंधित विधायक के पास पहुंचा दें। उन्हें पढ़ने की जरूरत नहीं है।