UP Congress President Ajay Rai ने कहा, ‘बीजेपी का खेला खत्म हो चुका है’
यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसको प्रदेश अध्यक्ष राय ने संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के बाद अजय राय ने आईएएनएस से कहा कि बीजेपी का खेल खत्म हो गया है। जनता ने वही किया जो उन्हें करना था, जनता उन्हें वापस घर भेज रही है। जो भी जनता के मुद्दे उठाएगा, उनका माइक बंद हो जाएगा आपने देखा होगा राहुल गांधी का माइक भी कई बार बंद किया गया था।
#ajayrai #congress #upcongress #bjp #mamatabanerjee #cmyogiadityanath
#ajayrai #congress #upcongress #bjp #mamatabanerjee #cmyogiadityanath