• last year
नियम विपरीत निर्माण व अवैध कब्जे पर नगर निगम की दूसरी कार्रवाई

अजमेर. नगर निगम टीम ने शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर एक माह के भीतर शुक्रवार को दूसरी बार कार्रवाई करते हुए नियम विपरीत संचालित व्यावसायिक प्रतिष्ठान व बहुमंजिला इमारत को सीज कर दिया। इससे पहले निगम ने दोनों ही भवनों के आंशिक भाग को सीज किया था। चाय की दुकान पर सीजिंग की कार्रवाई शुक्रवार दोपहर ढाई बजे अमल में लाई गई। इस दौरान निगम की जेसीबी, पुलिस जाप्ता तैनात रहा। हालांकि दाेनों ही स्थानों पर ज्यादा विरोध नहीं हुआ। चाय की दुकान के संचालक ने तो पहले ही शटर डाउन कर रखा था। निगम की टीम ने शटर पर नोटिस चस्पानगी कर ताले लगा दिए। वहीं कुंदन नगर स्थित बहुमंजिला इमारत की सतही मंजिल पर टिन शेड लगाकर सीज किया गया। सीजिंग की कार्रवाई 90 दिन के लिए की गई है। इस दौरान स्थानीय निकाय निदेशालय में 14 जुलाई तक अपील की जा सकेगी।

Category

🗞
News
Transcript
00:00This is Kalabagh Mr. Chaiwala. His building has been seized.
00:06This is Vijay Prakash Tatwari's building.
00:09The basement was made in D plus 2.
00:11The basement and the second floor were seized earlier.
00:15Today, they have been seized completely.
00:17They have been investigated.
00:19It has been found that 10.5 hectares of government land has been seized.
00:23That is why they have been seized.

Recommended