Gurugram : धमाके के बाद फटा बॉयलर, चार मजदूर जिन्दा जले... देखें वीडियो...

  • 2 days ago
साइबर सिटी गुरुग्राम के दौलताबाद में स्थित बॉल बनाने वाली कंपनी में बायलर फटने से अचानक आग के गोले भडक़ उठे। जिससे आस पास के ग्रामीण इलाकों में भगदड़ मच गई। आग से कम्पनी में चार लोग ङ्क्षजदा जल गए। वहीं आठ से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अब तक कम्पनी में चार लोगों के शव मिल चुके है। पुलिस ने कम्पनी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन लोगों की पहचान कर ली है। एक की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि कम्पनी में बायलर फटने से कौशिक पुत्र उपेंद्र, जिला गुरुग्राम, अरुण कुमार पुत्र श्रवण कुमार , जिला रायबरेली, रामअवध, पुत्र बालेश्वर, जिला- करोल बाग (नई दिल्ली) के रूप में पहचान हुई है।