पुलिस और जेसीबी पर पथराव, हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा

  • 2 days ago
जोधपुर. मंडोर के मगजी की घाटी क्षेत्र में हुए अतिक्रमणों पर बुधवार को एक बार फिर बुलडोजर चलाया गया। राजस्थान हाईकोर्ट के आदेशों की पालना में वन भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने के लिए 13 दिन बाद वन विभाग की टीम भारी पुलिस जाब्ते के साथ मगजी के घाटी क्षेत्र पहुंची। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम देना शुरू ही किया था कि क्षेत्रवासियों ने विरोध शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने वहां पर पुलिस और अतिक्रमण हटाने आई जेसीबी मशीनों पर पथराव कर दिया। इस घटना के बाद एक बार वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस पर पुलिस ने वहां पर हल्का बल प्रयोग करते हुए लोगों को खदेड़ा। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को और एक महिला को पकड़ा। हालांकि महिला को बाद में छोड़ दिया गया, लेकिन व्यक्ति को पुलिस पकड़ कर ले गई।