जल संकट के बीच AAP मंत्री Atishi Marlena का बड़ा ऐलान

  • 9 days ago
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा, "मैंने आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और उनसे आग्रह किया है कि अब दिल्लीवासियों का कष्ट हर सीमा को पार कर चुका है. मैंने विनम्र निवेदन किया है कि पीएम मोदी दिल्ली के लोगों को पानी दिलवाएं. अगर 21 तारीख तक दिल्ली वालों को अपने हक का पानी नहीं मिलता. तो फिर 21 तारीख से मुझे पानी के लिए सत्याग्रह शुरू करना पड़ेगा। मैं 21 तारीख से अनशन पर बैठूंगी जब तक दिल्ली वालों को उनके हक का पानी नहीं मिल जाता।"

#atishilettertopm #pmmodi #Delhiwatercrisis #BJP #AAP #Atishi #ArvindKejriwal #AamAadmiParty #BJPProtest #Watershortage #fulltimeChiefMinister #DelhiCM